सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी 2020 . ये मोक टेस्ट सीरीज आपको सीसीसी एग्जाम में बहुत हेल्पफुल साबित हो सकती है . इन टेस्ट में बहुत महत्वपूर्ण question देखने को मिलेंगे जो पिछले परीक्षाओ में बार – बार पूछे जाते है . इस एग्जाम में कुल 100 question पूछे जाते है जिनमे से 50 Questions बहुविकप्लीय तथा 50 Questions सत्य/ असत्य में से आते है .
एग्जाम कुल 90 मिनट का होगा . यहाँ negative marking नहीं है . एग्जाम में पास होने के लिए आपको कम से कम 50% अंक लाना जरुरी है
हम पहले भी CCC Online Test Series यहाँ डाल चुके है जो कि बिलकुल मुफ्त है
सीसीसी एग्जाम ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी 2020
[get-onlinetests]
CCC Exam के बारे में –
CCC Exam Nielit ( National Institute of Electronics and Information Technology ) के द्वारा आयोजित किया जाता है . CCC का फुल फॉर्म Course On Computer Cocept होता है |
CCC एग्जाम के लिए कोई भी Apply कर सकता है | इसका लिए आवेदन आप ऑनलाइन अथवा institute के द्वारा भी कर सकते है | हर महीने इसके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म निकलते है |
CCC एग्जाम में कुल 100 प्रश्न आते है हर प्रश्न के चार उत्तर ऑप्शन के रूप में दिए होते है जिनमे से 1 सही उत्तर आपको चुनना होता है | सही उत्तर का 1 अंक मिलता है पूरा पेपर 100 अंको का होता है उत्तीर्ण होने के लिए 50% अंक लाना आवश्यक है | परीक्षा में कोई भी negative marking नहीं है |
प्राप्त अंक को grade system के रूप में आपके सर्टिफिकेट में दिखाया जाता है ये कुछ इस प्रकार है
प्राप्त अंक | Grade |
50 से कम | Fail |
50-54 | D |
55-64 | C |
65-74 | B |
75-84 | A |
85 से ज्यादा | S |
CCC एग्जाम से जुड़े बार बार पूछे जाने सवाल -जवाब
सवाल 1. कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट (सीसीसी )
उत्तर – कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट NIELIT (DOEACC) द्वारा चलाया जा रहा है एक प्रोग्राम है जिसका उदेश्य हर आम आदमी को कंप्यूटर साक्षरता और आईटी की जानकारी कराना है
सवाल 2 . CCC का विस्तृत सिलेबस क्या है ?
उत्तर – CCC का फुल सिलेबस आप यहाँ पर देख सकते है CCC Full Syllabus In Hindi/English
सवाल 3. CCC कोर्स की अवधि क्या है?
उत्तर – CCC कोर्स की अवधि 80 घंटे (थ्योरी: 25 घंटे + प्रैक्टिकल: 50 घंटे + ट्यूटोरियल + 5 घंटे) है।
सवाल 4. CCC कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
उत्तर – सीसीसी कोर्स के लिए आवेदन हर कोई कर सकता है इसके लिए कोई ऐसी खास योग्यता मांगी नहीं गई है | सीसीसी एग्जाम के लिए आप ऑनलाइन NIELIT या फिर किसी संस्थान जिसे NIELIT से मान्यता प्राप्त हो , के माध्यम से कर सकते है
सवाल 5 – CCC परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
उत्तर – CCC एग्जाम के लिए कोई आयु सीमा नहीं है | इसे हर उम्र का व्यक्ति कर सकता है
सवाल 6. CCC परीक्षा में आवेदन कैसे करें?
उत्तर – उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से सीसीसी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार CCC परीक्षा के लिए NIELIT द्वारा प्रस्तुत परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करने की ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। छात्र ऑनलाइन पोर्टल का URL http://student.nielit.gov.in है
सवाल 7. CCC परीक्षा का शुल्क क्या है?
उत्तर – सीसीसी का एग्जाम फीस RS 500+Service Tax है
Other Useful Links: